तखतगढ़(पाली)। जोधपुर संभाग के सबसे बड़े पेयजल स्रोत पाली के जवाई बांध में नहाने उतरे अधेड़ उम्र के किसान के शव को रेस्क्यू कर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मगरमच्छ के निवाला बनने को सिरे से खारीज किया है। शव सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवायया गया है।
दरअसल, सुमेरपुर थाने के बीसलपुर मीणों की ढाणी निवासी 55 साल का सवाराम मीणा पुत्र भूराराम मीणा अपने परिचित हीराराम गरासिया के साथ जवाई बांध के डूब क्षेत्र में गया था। नहाने के लिए वह जवाई बांध में उतरा। कुछ मिनट बाद ही गायब हो गया।
उसके साथ गए हीराराम था। सवाराम नहाने उतरा था और वह कुछ दूरी पर था। कुछ देर बाद देखा तो सवाराम गायब मिला। उसे मगरमच्छ पानी में खींचकर ले जाने की आशंका जताई।सूचना पर सुमेरपुर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नाव के जरिए गोताखोर उसे ढूंढने जुटे रहे। आखिरकार शव को बरामद कर लिया।