जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अजमेर जिले में पटवारी, बारां जिले में ग्राम विकास अधिकारी तथा बीकानेर में एक कांस्टेबल को आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि अजमेर जिले की खानपुरा तहसील के पटवार हल्का खानपुरा की पटवारी दर्शना सबल को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि कृषि भूमि रूपान्तरण के नाम पर उसे परेशान कर आठ हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर ट्रेप कार्यवाही कर पटवारी को परिवादी से आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह बारां जिले की पंचायत समिति अटरू की ग्राम पंचायत कुंजेड़ के ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार मेहरा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा कुंजेड़ ग्राम पंचायत में किए गए निर्माण कार्य एवं सामग्री सप्लाई के बकाया साढ़े चार लाख रूपए के बिलों के भुगतान की एवज में मेहरा ने पांच प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे है। ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को परिवादी से 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीकानेर थाने के कांस्टेबल बुधराम को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत की कि पुलिस अभिरक्षा में मारपीट करने एवं भाई को नहीं फंसाने की एवज में कांस्टेबल 50 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर ब्यूरो टीम ने परिवादी से 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कांस्टेबल ने ब्यूरो के सत्यापन के दौरान परिवादी से पांच हजार रुपए ले लिए थे।