सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक विडियो अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा अपनी फेसबुक पर अपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था। इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। समाजसेवी महेन्द्र मिश्रा ने 9 जुलाई को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
बताया गया कि सीधी में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी के उपर पेशाब किया गया था। संबंधित व्यक्ति को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पोशाक व हुलिया धारण किए हुए दर्शाया गया है।