सिरोही। आरएसएस के प्रकल्प से जुडे आदर्श शिक्षा समिति द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर हनुमान मन्दिर गली सरूपगंज के सचिव लकाराम चौधरी के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने सरूपगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
इसमें बताया गया कि शिकायतकर्ता छगनलाल खंडेलवाल ने आदर्श विद्या मंदिर सरूपगंज के सचिव लकाराम चौधरी के खिलाफ झूठा शपथपत्र और दस्तावेज पेश करके संस्थान की मान्यता प्राप्त करने की शिकायत की थी। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा के द्वारा जांच करवाई गई।
इसकी 30 सितम्बर 2022, 20 दिसम्बर 2022, 16 मार्च 2023 तथा 27 अप्रेल, 2023 की जांच रिपोर्टों, शिकायतकर्ता के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज के आधार पर यह पाया गया कि सचिव लकाराम चौधरी ने झूठे शपथ पत्र व दस्तावेज प्रस्तुत करके मान्यता के लिए आवेदन किया और विभाग के साथ धोखाधडी की है।
इसमें बताया गया कि सरूपगंज की हनुमान गली स्थित आदर्श विद्या मंदिर की भूमि विवादित थी। इस विवादित भूमि पर क्ब्जा करके झूठे दस्तावेज प्रस्तुत कर मान्यता प्राप्त की गई थी। जबकि भूमि का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। इस सस्थान के पास भवन उपलब्ध नहीं होने के बाद भी भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र गलत तरीके से प्राप्त किया गया। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया। सस्थान के उच्च प्राथमिक विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर के पास बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी।
इसमें बताया कि संपूर्ण प्रकरण को को प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय को भेजा गया, जिसके आधार पर संस्था की मान्यता निरस्त कर दी गई है। प्राथमिकी में जिला शिक्षा आधिकारी ने आरोप लगाया कि संस्था के सचिव लकाराम चौधरी द्वारा मान्यता के लिए छलपूर्वक दस्तावेज प्रस्तुत करने का कृत्य आपराधिक प्रवृत्ति का है।
नहीं थम रहा भाजपा में विवाद, इधर पद ग्रहण दूसरी तरफ भेजी शिकायत
नहीं थम रहा भाजपा में विवाद, इधर पद ग्रहण दूसरी तरफ भेजी शिकायत