श्रीगंगानगर। राजस्थान में सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में गुरुवार को आग लगने से अफरा- तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में ड्यूटी रूम के सामने प्रथम तल को जाने वाली सीढ़ियों के पास इलेक्ट्रिक पैनल सिस्टम में अचानक आग लगने से पूरे गलियारे, ओपीडी के कमरों एवं नजदीक ही महिला एवं पुरुषों के दो वार्डों में धुआं भर गया। सभी चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, अन्य कर्मचारी, इलाज करवाने के लिए आए लोग एवं वार्डों में भर्ती मरीजों को बाहर निकला गया। महिला एवं पुरुष वार्डों के मरीजों को दूसरे वार्डों में भेजा गया।
सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी पूर्ण भाटिया, अनिल गोदारा, सूरज आदि ने अस्पताल में ही लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना मिलने पर नगर पालिका के दमकल वाहन लेकर भी दमकल कर्मी पहुंच गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक इलेक्ट्रिक पैनल सिस्टम लगभग पूरी तरह से जल गया था। अस्पताल की इलेक्ट्रिक वायरिंग भी जल गई, जिससे काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
महिला एवं पुरुष वार्डों में काफी मरीज थे, जिनको दूसरी तरफ के वार्डों में ले जाया गया। इलेक्ट्रिक पैनल और वायरिंग जलने से पूरे अस्पताल में बिजली ठप हो गई। इसी अस्पताल परिसर में ट्रॉमा सेंटर भी है, लेकिन वहां कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकार सूत्रों ने बताया कि हाल के दिनों में कई संस्थाओं एवं दानदाताओं ने अस्पताल को एयर कंडीशनर भेंट किए हैं। करीब सभी वार्डों, ओपीडी एवं अन्य कमरों में एसी लगे हुए हैं। मगर अस्पताल की वायरिंग पुरानी ही है। संभवत: आग लगने का यही कारण माना जा रहा है।