अलवर। राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ के रीको इंडस्ट्रीज एरिया फेस 2 में स्थित प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली फैक्ट्री के संयंत्र में मंगलवार शाम अचानक आग लगने से करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां खड़े एक दर्जन से अधिक वाहन भी आग की भेंट चढ़ गए। फैक्ट्री के बगल में स्थित ग्रीन लैम कंपनी के फ्लैट्स को खाली करवाया गया है। लोग फ्लैट से बाहर आ गए। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है। बहरोड़ के अलावा नीमराना, केशवाना और सोतानाला से बुलाई गई दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग किस कारण लगी, इसका पता नहीं लगा है।
सूत्रों ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच चुकी हैं जो आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं। इस फैक्ट्री में काले रंग का प्लास्टिक पाइप बनाया जाता है। कंपनी का पूरा संयंत्र जलकर नष्ट हो चुका है। संयंत्र के अंदर रखी मशीनरी, तैयार माल के बंडल, कच्चा सामान सहित अन्य सामान जल गया है। इससे करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने के दौरान कंपनी के अंदर करीब 20 श्रमिक थे। फैक्ट्री के अंदर आग लगने की शुरुआत स्टॉक यार्ड से हुई। इस दौरान अंदर मौजूद कर्मचारी आग पर काबू करने की कोशिश करने लगे। मगर तेज हवा से आग बढ़ गई तो सभी ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई।
आग बुझाने के लिए कोटपूतली, बहरोड़, केशवाना, नीमराना, जापानी जोन और घीलोठ से दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। प्लास्टिक और तेज हवा के चलते आग धधक रही है। दमकल की गाड़ियों में ग्रीन लैंम के संयंत्र से पानी भरा जा रहा है।