अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पालबीचला क्षेत्र में अवस्थित मसीह समाज के प्राचीन चर्च में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई जिसमें चर्च की छत और फर्नीचर पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट मेरी चर्च में वाटर प्रूफिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान टायर में वैल्डिंग चिंगारियों ने आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण रही कि चंद मिनटों में पूरे चर्च को आग की लपटों ने घेर लिया। आग की सूचना पर 10 से ज्यादा दमकलों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
मसीही समाज से जुड़े कांग्रेसी नेता विपिन बेसिल ने कहा कि इस प्राचीन और ऐतिहासिक चर्च में आगजनी की घटना से वह निशब्द है। उन्होंने स्वीकार किया किया कि छत पर वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था। आग के इस हादसे में चर्च की लकड़ी की छत पूरी तरह स्वाह हो गई।
उल्लेखनीय है कि अजमेर में पिछले 24 घंटे में आग की यह दूसरी घटना घटी है। इससे पहले शुक्रवार को लक्ष्मी मार्केट में फ्रीज एवं एसी गैस सिलेंडर गोदाम में आग लग गई थी।