हैदराबाद। हैदराबाद के पुराने शहर में किशन बाग एक्स रोड पर रविवार तड़के एक इमारत के तहखाने में भीषण आग लग गई।
सूचना मिलने पर पुलिस, पांच दमकल गाड़ियां और किशन बाग पार्षद मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने इमारत से निवासियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला जबकि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
इमारत में आग से निकलने वाला घना धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया। बहादुरपुरा एमआईएम विधायक बचाव प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
एक अन्य घटना में आज सुबह बालानगर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत दासारी संजीवैया कॉलोनी में एक घर में आग लग गई। आग से जलागम साई सत्य श्रीनिवास (32) गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी के मूल निवासी श्रीनिवास रुद्रराम के पटनचेरू में एक केमिकल कंपनी में कार्यरत थे।
पुलिस ने कहा है कि इस संबध में एक मामला दर्ज कर ली गई है एवं जांच की जा रही है कि आग दुर्घटनावश लगी थी या आत्महत्या का मामला था।