सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में परफ्यूम उत्पादक कंपनी एनआर अरोमा में आग भड़कने से कई करोड़ का नुकसान हुआ है। अग्निकांड की इस घटना में 4 मौत की पुष्टि हुई और 9 कामगार लापता हैं जबकि 32 मजदूर झुलस गए।
सोलन जिले के औद्योगिक नगर बद्दी के अंतर्गत बरोटीवाला के पास झड़माजरी में शनिवार एनआर अरोमा फैक्ट्री की इमारत के अंदर से चार श्रमिकों के शव बरामद किए हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा 10 तक पहुंच सकता है। लापता कामगार यदि, फैक्ट्री में ही फंसे होंगे तो उनके जीवित रहने की संभावना कम हो सकती है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। अंतिम समाचार के मुताबिक 9 कामगार लापता है, जबकि पीजीआई चंडीगढ़ रैफर की गई एक युवती की मौत हो गई है।
इसी बीच, राज्य सरकार ने बद्दी के सहायक पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारणों और खामियों की जांच करेगा। पुलिस ने एनआर अरोमा के प्लांट मनैजर चंद्र शेखर को विभिन्न आरोपों में भी गिरफ्तार किया है और औद्योगिक इकाई के मालिक को पकड़ने के लिये विशेष टीमों को भी विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है।
सूचना मिलने पर डीसी सोलन, एसपी बद्दी, एसडीएम नालागढ़ समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर शाम स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल भी घायलों से मिलने बद्दी पहुंचे। गौरतलब है कि परफ्यूम बनाने वाले उद्योग में ज्वलनशील केमिकल का इस्तेमाल होता है। 50 से अधिक धमाके भी हुए। अंदर फंसे कामगारों ने छलांग लगाकर जान बचाई।
आग इतनी भयंकर थी कि आठ घंटे बाद भी काबू नहीं किया जा सका। सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा में बताया कि अब तक नौ के लापता होने की सूचना है जबकि एक की मौत हो गई। डीसी ने फ़ोन पर बताया कि चंडीगढ़, मोहाली व सैन्य क्षेत्र से भी अग्निशमन वाहन मंगवाए गए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लिहाजा सुबह भीतर दाखिल होने की कोशिश की जाएगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल सोलन जिला के नालागढ़ उप मंडल के बद्दी के झाड़माजरी स्थित एनआर एरोमा उद्योग में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे।
डा. शांडिल ने मौके पर उपस्थित जिलाधीश सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस तथा एनडीआरएफ के अधिकारियों से दुर्घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की और राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने घायलों के उपचार की पूरी जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य तथा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डा. शांडिल ने कहा कि आरंभिक जानकारी के अनुसार एक घायल व्यक्ति की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है जबकि नौ लोगों की पूरी जानकारी प्राप्त होना बाकी है। उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने तदोपरांत अस्पताल में उपचाराधीन घायलों का कुशल क्षेम भी जाना। उन्होंने कहा कि इस उद्योग में कार्यरत श्रमिकों एवं अन्य की पूरी जानकारी मिलने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहेगा।
कंपनी में ज्यादातर ठेकेदार के कामगार थे। जैसे ही निचली मंजिल में आग लगी, तो लोग खिड़कियों से कूद गए, जिससे उक्त कामगार चोटिल हो गए। अभी चार पीजीआई मेें, छह काठा अस्पताल बद्दी, 21 झाड़माजरी स्थित ब्रुकलिन अस्पताल में भर्ती। आशंका है कि कुछ कामगार वहां से निकलकर घर भाग गए हैं। जल्द लापता लोगों की सूची तैयार कर सार्वजनिक की जाएगी।
राजस्व जिला बद्दी की पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने अवगत करवाया कि कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उक्त उद्योग के प्रबंधन के विरुद्ध पुलिस थाना बरोटीवाला में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप सिंह बावा, कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी, जिलाधीश सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक बद्दी इल्मा अफ़रोज़, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।