धूमधाम से मनाएंगे श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ

किशनगढ। सनातन परिवार की बैठक शिवाजी नगर स्थित दरगड़ धर्मशाला पर निर्म्बाक पीठ काचरिया के पीठाधीश्वर जगतगुरु डा जयकृष्ण देवाचार्य के सान्निध्य में सोमवार को आयोजित की गई।

इस दौरान देवाचार्य ने बैठक में उपस्थित सनातन परिवार के सदस्यों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आदि अनादि से सनातन धर्म चला आ रहा है। हमारी आपसी भेदभाव ने इसे कई घाव दिए। दशकों से दासता के विचारों ने मन को कुंठित किया। संस्कृत व वैदिक भाषा सहित मातृभाषा को छोड़ हम पश्चिम की ओर मुख किए और हालात बद से बदतर होते गए।

आज भी राष्ट्र विरोधी ताकते हमें जात पात के नाम पर बांटकर इस देश को अस्थिर करना चाहती है। जात पात, ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाकर ही हम सनातन को फिर से जागृत व सशक्त कर सकते हैं। देवाचार्य ने कई उदाहरण व इतिहास की घटनाओं का उदाहरण देते हुए सनातन परिवार को जाग्रत व एकजुट होने का आह्वान किया।

इस दौरान सनातन परिवार के सदस्यों ने सनातन जागृति के लिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर प्रभु श्रीराम की महा आरती करने का निर्णय लिया।

सनातन परिवार के सदस्यों ने बताया कि पुराना बस स्टैंड के पीछे सुभाष कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में 11 जनवरी शनिवार को सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे। मंदिर परिसर को विद्युत की आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।

दोपहर 12:15 बजे भव्य महाआरती श्रीराम स्तुति के साथ की जाएगी। शाम को 6:15 बजे मुख्य चौराहा पर भव्य आतिशबाजी कर सनातन परिवार दीपावली की तरह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रथम वर्षगांठ के रूप में मनाएगा। इसे लेकर समितियों का गठन कर उत्तरदायित्व दिया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में सनातन परिवार के सदस्य मौजूद रहे।