पाली/देसूरी। पाली जिले की घाणेराव ग्राम सेवा सहकारी समिति को राजस्थान सरकार की अन्न भंडारण योजना के तहत 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण के लिए 8 लाख रुपए की प्रथम किश्त जारी की गई है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को भंडारण की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।
ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा ने बताया कि पिछले वर्ष 7 दिसंबर को जिले के दौरे पर आए सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक के समक्ष गोदाम निर्माण की मांग रखी गई थी। इस प्रस्ताव को क्षेत्रीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अनुशंसा प्राप्त हुई। परिणामस्वरूप, जिला प्रभारी मंत्री झाब्बर सिंह खर्रा ने जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री, एसपी चुनाराम जाट और पीसीसीबी के एमडी पूनाराम चोयल की उपस्थिति में यह चैक प्रदान किया।
महेंद्र लोंगेशा ने बताया कि बजट 2024-25 के तहत इस योजना को मंजूरी दी गई है। यह राशि पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, देसूरी शाखा के माध्यम से जारी की गई है। इस गोदाम के निर्माण से किसानों को उनकी उपज के सुरक्षित भंडारण का लाभ मिलेगा, जिससे फसल की गुणवत्ता बनी रहेगी और बेहतर मूल्य प्राप्त होने की संभावना बढ़ेगी।समिति अध्यक्ष ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा देगा।
इस अवसर पर दूदापुरा सरपंच दौलत राईका, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक पुरी गोस्वामी, महामंत्री गणपत चौधरी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार खत्री, सदस्य तारु सिंह राजपुरोहित, नथाराम मेघवाल, राजेश मेवाड़ा, प्रकाश कुमार, देवाराम प्रजापत, सुगन कंवर, दौलत कंवर, व्यवस्थापक सुमेर सिंह राठौड़, गणेश कुमावत, नरेश मोबारसा, भरत हीरागर और किरण शोभावास सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की और सहकारिता मंत्री व विधायक का आभार प्रकट किया।