सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला मुख्यालय पर 65 अगस्त से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। कांवड़ यात्रा समिति की बैठक म3न् इस सम्बंध में निर्णय लिया गया।
इस बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष अधिक से अधिक शिवभक्तों को जोडनें के लियें पहली कावंड यात्रा तीसरें सोमवार को 5 अगस्त को सुबह 06 बजें एवं दूसरी कावंड यात्रा का आयोजन इस बार रविवार को 18 अगस्त को किया जाएगा। कांवड यात्रा के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
समिति के अध्यक्ष मनोज कुमावत नें बताया कि कांवड में भक्ति गीत और झाकियों के साथ एक कतारबद्ध होकर कांवडियें धोती कुर्ता में कांवड लेकर रामझरोखा मंदिर से पांच पवित्र नदियों का जल लेकर जलाभिषेक करने निकलेंगे। कांवड यात्रा के जगह जगह बैनर होर्डिंग लगायें जाकर प्रसार-प्रचार का जिम्मा विक्रम प्रजापत, माणक प्रजापत को सौपा गया ।
बैठक में अध्यक्ष मनोज कुमावत, उपाध्यक्ष माणक कुमावत, कोषाध्यक्ष विकम प्रजापत, मंछाराम माली, दिनेश माली, प्यारेलाल शर्मा, दलपत माली, जितेन्द्र खण्डेलवाल आदि शिवभक्तों नें भाग लिया। कांवड यात्रा कें श्रद्धालुओं का सारणेश्वर से रामझरोखा मंदिर तक लाने की व्यवस्था का जिम्मा निरंजनसिंह राठोड नें लिया ।