अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोलीबारी करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि 25 नवम्बर को रामराज गुर्जर ने पुलिस को शिकायत की थी कि एक कार में सवार कुछ लोगों ने उसके घर पर गोलीबारी की। जिससे पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आज आपराधिक पृष्ठभूमि वाले पांच दीपक गुर्जर (24), सुरेश गुर्जर (30), फरहान खान (24), दीपक गुर्जर (25) और काव्य भडाणा (21) को गिरफ्तार किया है।
उनसे वारदात में प्रयुक्त कार और दो पिस्तौलें भी बरामद की हैं। राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अन्य वारदातों में भी वांछित हैं। उनके खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं।
अवैध बंदूक ले जाते युवक अरेस्ट
अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार करके उससे अवैध टोपीदार बंदूक बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश बावरी (27) अवैध बंदूक लेकर जा रहा था कि पुलिस ने उसे धर दबोंचा। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार के मकसद के बारे में पूछताछ कर रही है।