अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में पुलिस ने रूंध गिदावडा की बीफ मंडी मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें में गठित की गई है जो लगातार दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि वहां जो अवैध कब्जा किया हुआ था उसको मुक्त कराया जा रहा है। अवैध रूप से बनाए गए मकानों को तोड़ा गया है। अवैध बिजली कनेक्शन, ट्रांसफार्मर को भी हटाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आज गिरफ्तार किये आरोपियों में रफीक, मौसम, अलीम ,असलम और कासम शामिल हैं। 22 आरोपी नामजद ज्यादा है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। इस मामले में कुल नौ टीम में बनाई गई है छह टीमें आरोपियों को गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है वहीं तीन टीमें सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होगी और सरकारी जमीन से कब्जा नहीं हटेगा जब तक यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।