जयपुर। राजस्थान में रंगों का पर्व होली शुक्रवार को उत्साह, उमंग एवं परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर लोगों ने सुबह से अबीर गुलाल एवं विभिन्न रंगों से होली खेलना शुरू किया और समूह बनाकर बच्चे, युवा सहित सभी लोगों ने दिनभर जमकर होली खेली और एक दूसरे को इसकी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके होली मिलन समारोह आयोजित करके होली खेली गई जिसमें जयपुर में राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों के साथ होली मनाई।
इस मौके शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर होली स्नेह मिलन समारोह में बड़ी संख्या में आए आमजन से आत्मीय मुलाकात कर फूलों एवं प्राकृतिक रंगों से होली खेली। समारोह में लोक कलाकारों ने ब्रज की विभिन्न संस्कृतियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ होली खेलकर लोग काफी खुश नजर आए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व बेहद ही निराला है, हमें आपसी कटुता को भुलाते हुए एक-दूसरे को गले लगाने की सीख देता है। उन्होंने युवा, किसान, महिला और मजदूर सहित पूरे प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की।
होली के अवसर पर पर्यटन विभाग ने होटल खासा कोठी परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक रंग उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने खूब जमकर होली खेली और नृत्य किया।
जयपुर पर्यटक स्वागत केंद्र के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस उत्सव में लगभग तीन हजार विदेशी पर्यटकों ने राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर नाचते हुए सूखे रंगों से होली खेली। इस दौरान भारतीय परिधान कुरता पजामा पहनकर विदेशी पर्यटक होली खेलते हुए दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कई विशेष गतिविधियां और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता की। इसमें प्रमुख रूप से मटका दौड़ और साफा बांधने की प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता कर खूब लुत्फ़ उठाया। विदेशी पर्यटकों ने हैप्पी होली कहकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और बधाईयां दी।