भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक पूर्ण चंद्र सेठी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
खलीकोट विधानसभा सीट से दो बार बीजद विधायक रहे सेठी ने सोमवार को बीजद और राज्य परिषद की प्राथमिक सदस्यता दोनों से इस्तीफा दे दिया। बीजद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।
सेठी ने वर्ष 2009 और 2014 में खलीकोट विधानसभा सीट से बीजद के टिकट पर जीत दर्ज की थी। इसके बावजूद, उन्हें 2019 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के टिकट से वंचित कर दिया गया था, लेकिन आश्वासन दिया गया था कि 2024 के विधानसभा चुनावों में उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा।
यह अंदाजा लगने पर कि बीजद इस बार फिर उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारने को तैयार नहीं है, उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक को भेज दिया। भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद उन्होंने राज्य की बीजद सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि गैर-ओडिया लोगों द्वारा एक आभासी सरकार चलाई जा रही है।
सेठी ने कहा कि वह भाजपा में शामिल हुए क्योंकि एकमात्र यही पार्टी पूरे राज्य का विकास करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यहां के नागरिकों को मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई गई गारंटी पर विश्वास है। यही विश्वास राज्य में आगामी चुनावों में दिखाई देगा।
हाल ही में बीजद के वरिष्ठ नेता एवं कटक से छह बार के लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब ने भी राज्य में पार्टी के मामलों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।