जोधपुर/हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के आदमपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि राजस्थान के जोधपुर निवासी बुडिया के खिलाफ मामला एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बुडिया ने फरवरी में चंडीगढ़ के एक होटल में और और जयपुर में अपने फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की थी।
पीड़िता के अनुसार बुडिया ने उन्हें फिल्म स्टार सलमान खान से पहचान का हवाला देते हुए फिल्म अभिनेत्री बनाने का वादा किया था और विदेश भेजने का भी झांसा दिया था। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बतायेंगी तो जान से मार दिया जाए।
पीड़िता के अनुसार उनकी वीडियो भी बनाई गई थी, जिसकी वजह से वह काफी डर गई थीं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। अभी तक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।