राज्य में उपचुनाव में अधिकांश सीटें कांग्रेस जीतेगी : धर्मेंद्र राठौड

पुष्कर/अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य में उपचुनाव की अधिकांश सीटें कांग्रेस जीतेगी।

राठौड़ ने अजमेर के पुष्कर मेले-2024 की व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया और पशुपालकों से बातचीत के बाद कहा कि राज्य सरकार देश-विदेशी के पर्यटकों तथा पशुपालकों के लिए बेहतर सुविधाएं करें।

उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले में देश विदेश के पर्यटकों और पशुपालकों के लिए राज्य सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, वह फिलहाल ठीक हैं, लेकिन विधायक पुष्कर ही जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत है। ऐसे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पशुपलकों को बेहतर सुविधायें मिले, उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। राठौड़ ने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री से मांग की आगामी पुष्कर मेले में इससे भी बेहतर सुविधाएं की जाएं।

उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी राजस्थान के उपचुनाव की सात सीटों में अधिकांश सीटें जीत रही हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने जो जनहित की योजनाओं को लागू किया, उन योजनाओं को वर्तमान भाजपा सरकार बंद कर रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है और अपराधी बेलगाम हो रखे है।

चिकित्सा सुविधाओं और पेंशन सहित अन्य जनहित की योजनाओं का जनता को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इसलिए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नाकामी जनता के सामने साफ दिखाई दी और जनता नाखुश नजर आई है। भाजपा सरकार से जनता की जो बेरुखी उपचुनाव में नजर आई, जिसका फायदा कांग्रेस को मिल रहा है। इसलिए अलवर और दौसा सीट के साथ ही अधिकांश विधानसभा सीटें कांग्रेस की झोली में साफ दिखाई दे रही है।