नागौर। राजस्थान में कुचामनसिटी जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र में केराप गांव के तालाब में डूबने से डूबे चार बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अवकाश होने पर गांव के तालाब में चारों बच्चे नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से चारों पानी में डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा एवं थानाअधिकारी सहित मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। देर रात करीब दो बजे चारों बच्चों के शवों को तालाब से निकाल कर एंबुलेस की सहायता से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में शवों को रखवाया गया।
मृतक बच्चों की पहचान शिवराज लुहार, भूपेश लुहार, साहिल एवं विशाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।