जम्मू। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए। यह मुठभेड़ सोमवार शाम जम्मू संभाग के डोडा कोटी गांव के शिया धार चौंढ माता वन क्षेत्र में शुरू हुई थे।
सेना के अधिकारी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक अधिकारी समेत चार जवानों ने दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया।
सेना की ह्वाइट नाइट कोर ने कल रात सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, ”विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना और पुलिस की ओर से डोडा के उत्तर क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान जारी किया था। रात लगभग नौ बजे आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी की गई, सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को इलाके में भेजा गया है।
जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर जारी शोक संदेश में कहा कि डोडा जिले में हमारी सेना के जवानों और जम्मू कश्मीर पुलिस कर्मियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि। शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
गौरतलब है कि 24 घंटे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था। मारे गए तीनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। नियंत्रण रेखा के पास हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए थे।