इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इकदिल इलाके में मानिकपुर मोड़ के पास कानपुर हाईवे पर बेकाबू ट्रक के चाय ढाबे में घुसने से जीजा साले समेत 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार रात हुए सड़क हादसे में चाय की दुकान वाला, चाय पीने आने वाले तीन अन्य लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है।
हादसे विभीषिका इतनी जबरदस्त थी कि करीब 3 घंटे तक पुलिस को हताहतों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिलाधिकारी और एसपी को खुद बड़ी तादात में पुलिस बल के साथ रेस्क्यू आपरेशन चलाना पड़ा तब हताहतों को बाहर निकाला जा सका है। एक क्रेन और जेसीबी बुलाकर घायलों को निकाला गया।
सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें से सूरज निवासी पक्का बाग भाग दो विकास कॉलोनी थाना इकदिल, संजय निवासी जहांगीरपुर जैदपुर कलां जिला आगरा, कुलदीप पुत्र गंगाराम निवासी मानिकपुर मोड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, राहुल (15) पुत्र सुनील निवासी मनिकपुर मोड़, मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद साजिद निवासी मोहल्ला कस्बा इकदिल और सौरभ (23) पुत्र सत्यभान निवासी नगला केसरी भदान फिरोजाबाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां तालिब की हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि जिस ट्रक ने 6 लोगों को कुचला उस चालक ने बेहिसाब शराब पी रखी थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
सपा ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ और घायलों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचकर मृतक परिवारों को सांत्वना दी है। वही सदर बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया ने मृतकों को मुआवजे के लिए जिला प्रशासन से बात करके हर हाल में मदद करवाने का प्रयास किया जाएगा।