युवती से गैंगरेप के आरोप में दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत 4 अरेस्ट

सोनीपत। हरियाणा में थाना बहालगढ़ क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त बी प्रबीना ने बताया कि 18 मार्च को बहालगढ़ थाना में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त भविष्य ने सेवड़ा गांव बुलाया था, जहां भविष्य ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने किलोड निवासी भविष्य के अलावा, अंकित, विक्की और दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत वजीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।