अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी ने घोषणा की है कि जल्द ही ऐतिहासिक फायसागर झील का नाम बदल कर वरुणसागर झील तथा किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदल कर महर्षि दयानंद मेमोरियल किया जाएगा।
देवनानी ने शनिवार को अपने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र कोटड़ा में सड़कों के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अजमेर के स्मारक और विरासतों का नामकरण हमारी अपनी संस्कृति और पहचान से जुड़ा है, इसी सोच के साथ पर्यटन निगम की होटल खादिम का नाम बदल कर होटल अजयमेरू किया गया है। आगे भी ये बदलाव जारी रहेंगे ताकि हमारी विरासत हमारी पहचान बन सके। उन्होंने क्षेत्र में तेलंगाना हाऊस निरस्तीकरण को भी बड़ी उपलब्धि बताया।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में अजमेर उत्तर क्षेत्र में विकास के अथक प्रयास हुए हैं और परिणाम भी नजर आ रहे हैं। सरकार ने बजट में अजमेर के लिए 1500 की घोषणा की थी, इतनी बड़ी घोषणा अब से पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने दोहराया कि क्षेत्र के विकास में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।
देवनानी ने शनिवार को अजमेर के कोटड़ा में 4.76 लाख की लागत से महाराणा प्रताप नगर से पुष्कर रोड वाया दहारसेन तथा 1.91 लाख की लागत से नोसर घाटी से कोटड़ा वाया प्राईवेट बस स्टैंड सड़कों का शिलान्यास किया।