अजमेर। लोकमाता पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कडी में रविवार को पंचशील नगर विकास समिति सेक्टर ए व संजीवनी मेडिकल के संयुक्त तत्वावधान में चाण्क्य उद्वान स्थित भवन में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श चिकित्सा शिविर लगाया गया।
शिविर में मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा एचडी मीणा ने 73 मरीजों की स्वास्थ जांच की। मौके पर रक्त की विभिन्न जांच जैसे एलएफटी लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर विद एचबीए1सी व थॉयराइड जांच, बोन डेनसिटी टेस्ट की निशुल्क व्यवस्था की गई।
डा कुलदीप शर्मा व सहयोगी टीम ने मरीजों की स्वास्थ जांच की साथ ही यूरिन फ्लो जांच की भी व्यवस्था की। टीम के 10 लेबोरेट्री स्टाफ ने शिविर में सहयोग किया। योगा में पीएचडी धारक डा श्रेयांश चौहान ने जीवन शैली में आवश्यक परिवर्तन तथा योग, प्राणायाम के जरिए स्वस्थ रहने के गुर साझा किए।
विकास समिति अध्यक्ष विष्णु सिंह राठौड व महासचिव बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि सुबह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक आयोजित शिविर में 90 से अधिक लोग लाभांवित हुए। समिति ने शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों व सहयोगियों का आभार जताया।