राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवंता में निशुल्क स्वेटर वितरण

नसीराबाद। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवंता में मंगलवार को निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वदेशी जागरण मंच अजयमेरु विभाग संयोजक दिलीप चौहान की ओर से विद्या भारती राजस्थान के प्रांत संयोजक गोविंद के सान्निध्य में विद्यालय में पढ़ने वाले मेधावी/गरीब छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्वेटर प्रदान किए गए।

इस मौके पर विद्या भारती के प्रांत संयोजक कहा कि सभी छात्रों को जी तोड़ मेहनत कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। पढ़ने का उद्देश्य केवल मात्र सरकारी या निजी नौकरी प्राप्त करना ही नहीं है। सरकारी सेवा में नहीं जाने पर बेरोजगार रहने की अपेक्षा स्वयं का व्यवसाय करें।

उन्होंने स्थानीय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के निजी व्यवसाय और उनकी सफलता के बारे में बताया। सफल व्यक्ति वही होता है जो अपने द्वारा चुने हुए व्यवसाय को मन लगन से कर उसमें सर्वोत्तम देने का प्रयास करें और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें।

कार्यक्रम में सूरज करण मेघवंशी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण), बाबूराम गुर्जर (प्रदेश सदस्य भाजपा ग्रामीण) शिवराज गुर्जर आकाश मेघवंशी, रामलाल गुर्जर पिंटू गुर्जर राम मेघवंशी बंसीवाल, अंजू कौशल, सुनील कुमार ओलानिया, दिनेश अरोड़ा, लाल बहादुर पिंडावल, मुकेश कुमार, हंसराज नील आदि ग्रामीणों एवं स्टाफ सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।