नसीराबाद। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवंता में शुक्रवार को PEEO स्तर के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान के विभाग संयोजक निरंजन शर्मा ने शिक्षा की आवश्यकता व महत्व पर छात्रों से चर्चा की। उन्होंने सुयोग्य नागरिक निर्माण एवं जो जहां जिस व्यवसाय को कर रहा है उसे गुणवत्तापूर्ण कर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनने का आव्हान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप सरपंच शिवराज गुर्जर ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका दो परिवारों को शिक्षित करती है। बालिका के शिक्षित होने पर समाज शिक्षित होता है।
प्रधानाचार्य दिलीप चौहान ने अतिथियों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरकार की निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण व अन्य लाभकारी योजनाओं को शिक्षा के उन्नयन में मील का पत्थर बताया। उन्होंने स्थानीय विद्यालय में पहली बार 7 गार्गी पुरस्कार नामित छात्राओं व 12th में सभी विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर छात्र छात्राओं व शिक्षकों को शुभकामनाएं तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।