अजमेर। ताराचन्द हुदलदास खानचन्दानी सेवा संस्थान अजमेर की ओर से अमरापुर सेवा घर के प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई के चतुर्थ बैच के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बालक-बालिकाओं व महिलाओं को कम्प्यूटर, सिलाई की सभी आवश्यकता जानकारियां दी जा रही है।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि आज के युग में कम्प्यूटर का ज्ञान हर बच्चे व नागरिकों को हो, इसके लिए कम्प्यूटर की कक्षाएं में बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। नियमित रूप से शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक 16 दिसम्बर से प्रारम्भ की जाएगी। इसी तरह निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का समय दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक दिया जाएगा।
आवश्यकता युवक-युवतियों व महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े करने का मूल उद्देश्य है, जो र्स्टाट अप की श्रेणी में भी आता है। बालिकाओं को शादी के पश्चात सिलाई, बुनाई, कढ़ाई व्यवसाय का एक अंग बन चुका है। आप घर बैठे कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। सिलाई एक ऐसा व्यवसाय है जिसे किसी भी स्थान पर कर सकते है।
सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि अमरापुर सेवा घर वृद्वजनों की सेवा के साथ पूर्व में तीन बैच पूर्ण किए जा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म सुबह 10 से 5 बजे तक खेल मेदान के सामने, प्रगति नगर, कोटडा पर प्राप्त किए जा सकते हैं।