तखतगढ़(पाली)। महंगाई व राहत शिविय में जवाई के मीठे पानी के अनियमित वितरण की शिकायत का असर सामने आया है। नगरपालिका प्रशासन ने नगर के पूर्वी हिस्से वाले वार्डो को सप्लाई देना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि 6 मई को तखतगढ़ नगर में प्रदेश सचिव भूराराम सीरवी व बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह के साथ निवर्तमान जिलामंत्री तगाराम हीरागर, सहवृत सदस्य गणेशराम, खुर्शीद अहमद, डिंपल मीना, कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीना, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, निवर्तमान उपाध्यक्ष खीमाराम मेघवाल, बरकत सिलावट, पूर्व पार्षद कानाराम, गरीबी उन्मूलन राहत समिति के सदस्य रामचंद्र जीनगर, सुरेश कुमार सहित अन्य कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी से बैठक कर रहे थे।
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीना ने कस्बे के पूर्व हिस्से वाले वार्डो मे जवाई का पानी नही आने की शिकायत की। शिकायत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी एवं बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह ने अधिशासी अभियंता मोहम्मद सलीम कुरैशी से बात कर अवगत करवाया। उनसे नगर मे मिल रहे पानी के एमसीएफटी के बारे में आंकडे मांगे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत भी पहुंचे थे।
महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणाें काे मिल रहा विभिन्न याेजनाओं का लाभ: मेवाड़ा- जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिंशकर मेवाड़ा ने कहा कि प्रशासन गांवाें के संग एवं महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणाें काे विभिन्न याेजनाओ से लाभांवित हो रहे हैं। वे विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में साेमवार काे बांकली ग्राम पंचायत परिसर में महंगाई राहत शिविर को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि महंगाई से राहत दिलाने का सीएम ने ऐसे शिविर लगाकर राहत दिलाने का कार्य किया है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणाें ने पहुंच शिविर का लाभ उठा रहे है। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिंशकर मेवाड़ा ने ग्रामीणाें काे सरकारी याेजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए शिविर प्रभारी व कर्मचारियों काे आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दाैरान पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने लाभार्थियाें काे पंजीयन प्रमाण पत्र साैंपे।
पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ग्रामीणाें काे राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्हाेंने कहा कि महंगाई राहत मे याेजनाओं का लाभ पाकर ग्रामीणाें के चेहरे खिल उठे। शिविर में वरिष्ठ कांग्रेसी करणसिंह मेडतिया चाणाैद, जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपालसिंह कुंपावत, उप प्रधान गजेन्द्रसिंह राणावत, पंस सदस्य फुलाराम देवासी समेत प्रशासनिक अधिकारीए कर्मचारी, सरपंच व वार्डपंच उपस्थित रहे। उन्होंने टेवाली, बांकली, बामनेरा व काेरटा ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका सुमेरपुर का निरीक्षण किया।