चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर में गंदगी से अटी पड़ी गंभीरी नदी की सफाई के मामले में नगर परिषद की उदासीनता के चलते विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने शहरवासियों के साथ एक सप्ताह का सफाई अभियान छेड़ दिया है।
शहर के मध्य बहने वाली गंभीरी नदी में पिछले पांच सालों से अल्प वर्षा के चलते ठहरे हुए पानी में शहर की गंदगी भरने के साथ ही सम्पूर्ण नदी में जलकुंभी ने अपने पैर पसार लिए जिससे वहां दुर्गंध फैलना शुरू हो गई। कुछ समय पूर्व शहरवासियों ने नगर परिषद से सफाई की मांग भी की, लेकिन परिषद ने मांग को अनसुना कर दिया।
इससे तंग आकर लोगों की मांग पर रविवार सुबह आठ बजे से विधायक आक्या ने अपने समर्थकों, भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों, सभापति एवं सैंकड़ों शहरवासियों के साथ नदी में सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया। उन्हें स्वयं सफाई करते देख पुल से गुजर रहे आमजन भी आ गए और देखते ही देखते सेंकड़ों लोग सफाई कार्य में जुट गए।
विधायक आक्या ने इस मौके पर पत्रकारों को बताया कि अभियान में उनके अनुरोध पर मलबा निकालने एवं अन्यत्र ले जाने के लिए औद्योगिक इकाइयों ने भारी मशीनरी और ट्रैक्टर मुहैया करवाए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलाकर बरसाती पानी आने से पहले नदी को पूर्णतया साफ कर दिया जाएगा।