अजमेर में प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ गणेशोत्सव संपन्न


अजमेर।
अनन्त चतुर्दशी के मौके पर मंगलवार को विघ्नहर्ता गणपति की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव संपन्न हो गया। शहर के बीचों बीच आजाद पार्क में नगर निगम की ओर से बनाए गए अस्थाई कुंड में सुबह से देर शाम तक प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला चलता रहा।

घर-घर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना के साथ ही गणेश चतुर्थी यानी गणेश जी के जन्म दिवस का दस दिवसीय इको फ्रेंडली गणेशोत्सव शनिवार सात सितंबर से शुरू हुआ उत्सव श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव के आयोजन को विशेष प्रोत्साहन दिया गया और आज अनन्त चतुर्दशी के मौके पर गणेश जी की छोटी-बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

सुबह से ही गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तू जल्दी आ के जैकारों के साथ बैंड-बाजे, ढोल-नगाडे और डीजे की धुन पर नाचते, गाते गुलाल उड़ाते श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमाओं को आजाद पार्क में बनाए गए अस्थाई कुंड तथा समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बरसाती पानी से लबालब हुए तालाबों आदि में विसर्जित किया।