चूरू। राजस्थान में चूरू जिले की थाना साईबर क्राईम ने करोड़ों की साईबर ठगी करने वाले साईबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवराज बेनीवाल उर्फ आशीष निवासी गावत थाना हिसार सदर हरियाणा के पास से पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त एक मोबाइल, विभिन्न बैंकों के 24 एटीएम, 13 बैंक पासबुक एवं आठ चौक बुक जब्त किए है।
बरामद बैंक पासबुकों में से छह खाते साइबर फ्राड में प्रयुक्त होने के कारण फ्रीज पाये गये है। जिनमें करोडों रुपए के फ्राड की शिकायतें पाई गई है। इन खातों का उपयोग आठ से ज्यादा राज्यो में किए गए साईबर ठगी में पाया गया है।
अनुसंधान से करोड़ों रूपयों की ठगी उजागर होने की संभावना है। अभियुक्त से बरामद अन्य एटीएम, चौक, पासबुक व विभिन्न लोगों से ठगी की गई रकम के संबंध में अनुसंधान जारी है।