भरतपुर में गैस से भरे टैंकर में आग लगने से अफरा तफरी मची

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को गैस से भरे एक टैंकर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर नदबई क्षेत्र में डेहरा मोड़ के पास गैस से भरा टैंकर जयपुर से भरतपुर की ओर आ रहा था कि अचानक तेज गर्मी के चलते उसमें आग लग गई। आग लगते ही चालक टैंकर से कूद गया और वहां से गुजर रहे वाहनों को चेताते हुए पुलिस को इत्तिला दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से आवागमन बंद कराके दमकल बुलवाई। दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मुश्किल आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

पुलिस से मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल

डीग के पहाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया जबकि उसके साथी फरार हो गए। डीग के पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि कुछ तस्कर कनवाड़ी गांव के जंगल में वाहन से गौवंश उतार रहे हैं। सूचना मिलने पर पर पहाड़ी थानाधिकारी बनी सिंह और डीएसटी टीम इंचार्ज सुलतान सिंह जाब्ते के साथ तड़के दबिश देने पहुंचे। कनवाड़ी गांव में सात आठ तस्कर ट्रक से गौवंश लाकर जंगल में उतार रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें ललकारा तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरु कर दी। एक गोली पुलिस के वाहन पर लगी। इस पर जवाबी गोलीबारी में एक तस्कर जिलशाद पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। उसके बाकी साथी गोलियां चलाते हुए फरार हो गये। दोनों ओर से करीब 15 चक्र गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने घायल जिलशाद को इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।