जयपुर। पूर्व आईएएस अधिकारी रहे करणी सिंह राठौड़ का निधन हो गया है। उनके निधन की पुष्टि एफएसएल जांच से हुई है। बेटियों के डीएनए सैंपल से उनकी पहचान सुनिश्चित की गई।
करणी सिंह की कार गुरुवार को भांकरोटा कृषि फार्म से लौटते वक्त जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड की चपेट में आ गई थी। हादसे में कार पूरी तरह भस्म हो गई थी। उनके पैतृक गांव लूनासर (चूरू) में शोक का माहौल है।
डीएनए सैंपल उनकी बेटियों से मिलाए गए, जिससे पुष्टि हुई कि हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों में एक करणी सिंह राठौड़ हैं। एफएसएल रिपोर्ट ने भी उनकी पहचान को पुख्ता किया।
पूर्व आईएएस अधिकारी के निधन की खबर से लूनासर (चूरू) में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण और परिजन गहरे दुख में हैं। परिजनों ने कहा कि हमने परिवार का मजबूत स्तंभ खो दिया। यह घटना न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।
पूनियां ने टैंकर हादसे में राधेश्याम चौधरी के निधन पर अर्पित की श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने जयपुर में हाल में हुए भयावह गैस टैंकर हादसे में भाजपा बूथ अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के निधन पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डा पूनियां ने चौधरी के जयपुर के बालमुकुंदपुरा नाडा में स्थित निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके निधन को अत्यंत पीड़ादायक बताया और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतृप्त परिवारजनों को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
जयपुर गैस टैंकर हादसे के 9 मृतकों के आश्रितों के खाते में सहायता राशि हस्तांतरित