अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 32वीं वार्षिक आमसभा 27 सितंबर को आयोजित होगी।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि वार्षिक आमसभा में गत वर्ष के लेखा-जोखा का अनुमोदन तथा वर्ष संघ के वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 के वार्षिक बजट एवं कार्ययोजना का अनुमोदन कराया जायेगा। आमसभा में अजमेर जिले की दुग्ध उत्पादक समितियों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि स्थानीय जवाहर रंगमंच पर 11.00 बजे होने वाले खुले अधिवेशन में राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट मुख्य अतिथि होंगे। तथा जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित भी उपस्थित रहकर पशुपालकों के माध्यम से जिले के 800 गांवों तक मतदान जागरूकता का संदेश देने के साथ मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगी।
चौधरी ने बताया कि डेयरी आवागमन में पिछले 7 साल से सुस्त गति से निर्माणाधीन रेलवे पुलिया से पीड़ित डेयरी प्रबंधन, साधारण सभा से मंजूरी लेकर उच्च न्यायालय में पीआईएल फाइल करने पर मुहर लगाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों की 7 मांगों को एक साथ मानकर बहुत बड़ी राहत देने का काम किया है। चूंकि आनेवाला समय पशुपालकों के लिए पशुपालन से खुशहाली का है, ऐसे में पशुपालन ही मुख्य धंधा बने, इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है।
34 लीटर दूध बेचने से अपना सफर शुरु करने वाली अजमेर डेयरी आज 3 लाख लीटर दूध बेचकर कीर्तिमान मना रही है। उन्होंने कहा कि अजमेर डेयरी जिस मुकाम पर है उससे अमूल प्रबंधन भी परेशान है।
उन्होंने कहा कि डेयरी आने वाले समय में सरस दूध के बिक्री एवं खरीद मूल्यों में कोई बदलाव नहीं कर रहा है। हमारा मकसद जिले की सभी पंचायतों में अजमेर डेयरी का सरस दूध पहुंचाना है। इसके लिये डेयरी का स्टाफ डोर-टू-डोर भेजा जाए। डेयरी के प्रबंध संचालक मदनलाल बागड़ी ने बताया कि डेयरी 200 डीप फ्रिजर खरीदने जा रही है तथा आगामी बजट 1450 करोड़ का प्रस्तावित है।