अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से राजस्थान लोकसेवा आयोग का पेपरलीक मामले में घेराव किया जाएगा।
अजमेर में बेरोजगार युवाओं को महाघेराव में आमंत्रित करने का काम कर रही आईटी सेल की टीम इसे सफल बनाने में जुटी है। आईटी सेल के साथ भाजपा युवामोर्चा के अध्यक्ष राहुल जयसवाल ने बताया कि लोकसेवा आयोग के महाघेराव से पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर आयोजित सभा को प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, अजमेर एवं अलवर सांसद भागीरथ चौधरी एवं बाबा बालकनाथ भी सम्बोधित करेंगे। इसमें भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता तथा विधायक गण भी मौजूद रहेंगे।
सभा के बाद महाघेराव के लिए राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय की ओर कूच होगा, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पेपरलीक प्रकरण के मामलों से राज्य के युवा त्रस्त हैं, उनमें आक्रोश है। कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल में बेरोजगारों के साथ छलावा करने का काम किया है।