इटावा में एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती को चाकू से गोदा

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके में एक सनकी युवक ने अपनी कथित प्रेमिका की शादी तय होने से खफा होकर उस पर चाकू से हमला कर मरणासन्न कर दिया।

लड़की को नाजुक हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने सनकी युवक को मौके पर पकड़ लिया,इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे 18 वर्षीय अक्सरा अपनी छोटी बहन आलिया के साथ आतिशबाजी का काम करने के लिए जा रही थी, जब वह मेडिकल केयर यूनिट के पास से गुजर रही थी कि अरमान नामक युवक ने चाकू से अक्सरा कई प्रहार किया। अक्सरा की छोटी बहन आलिया जोर-जोर से रोने लगी।

इस बीच स्थानीय लोगों ने अरमान को मौके पर पकड़ कर के उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। उधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया। कहा जा रहा है कि अरमान और अक्सरा पहले दोनों आपस में बात किया करते थे लेकिन कुछ दिन पहले अक्सरा की शादी तय हो गई जिसके बाद उसने अरमान से बात करना बंद कर दिया जिसको लेकर के अरमान अक्सरा से खफा हो गया और चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस हिरासत में अरमान ने बताया कि वह उसकी शादी तय होने से गुस्से में था और उसे मौत के घाट उतारने के इरादे से चाकुओं से हमला किया। लड़की के पिता अब्दुल रहमान ने बताया कि वह मकसूदपुर में रहते हैं और उनकी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ में जा रही थी इसी बीच काली कबरे नामक मुहाल में रहने वाले अरमान नाम के युवक ने उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया है।

डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय साहित्य चिकित्सालय के इमरजेंसी में तैनात डॉ. राघवेंद्र ने बताया कि चाकुओं के हमले से घायल लड़की को बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है। लकड़ी के शरीर में कइयों चाकुओं के बार थे, प्रारंभिक उपचार देने के बाद बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है।

शादी से इंकार करेन पर प्रेमिका पर कातिलाना हमला

इटावा जिले के इकदिल इलाके में शादी से इंकार करने पर एक सिरफिरे ने प्रेमिका को चाकुओं से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि दोपहर एक बजे के करीब हुई घटना में सिमरन नाम की लड़की चाकू लगने से घायल हुई है। इस मामले में उसका प्रेमी लोगों की पिटाई से घायल हुआ है। पुलिस से दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले को लेकर गहन जांच कर रही है।

बताया गया है कि मानिकपुर विशु की महिला ग्राम प्रधान  ममता यादव की करीब 19 साल की बेटी सिमरन की नजदीकी दूर के रिश्तेदार अंकित यादव से थी। अंकित यादव आए दिन सिमरन से मिलने के लिए आता रहता था लेकिन आज अंकित ने सिमरन के घर में घुस पर उसके ऊपर चाकू से आठ बार कर दिए जिससे सिमरन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया गया है।

सिमरन पर हमला करने वाले उसके प्रेमी अंकित यादव को गांव के लोगों ने पकड़ कर के बुरी तरह से पीटा है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।