उदयपुर। राजस्थान कें उदयपुर शहर में हाथीपोल थाना क्षेत्र के एमबी चिकित्सालय के वार्ड से चुरायी गई डेढ माह की बच्ची को पुलिस टीम ने मंगलवार को दस्तयाब कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गत 24 फरवरी की रात्रि को एम बी चिकित्साल के महिला वार्ड में मध्यप्रदेश से आए एक दम्पती की बच्ची को सुबह पांच बजे एक महिला चुराकर फरार हो गई थी।
दंपती की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने 48 घंटे के दौरान 300 से अधिक सीसी टीवी फुटेज के सहयोग से बच्ची को चुराने वाली महिला मंजू गमेती को शहर से दस किमी चीरवा के डोरिया फलां बस्ती में रोशन गमेती के घर से बरामद किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के पति की पूर्व मृत्य हो गई थी। उसके कोई बच्चा नहीं होने से उसने बच्ची को चुराया है। पुलिस मामले में अनुसंधान में जुटी है।