कोटपुतली बहरोड़ में आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा की मौत

अलवर। राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहरोड़ के गूंती गांव में बुधवार शाम बिजली गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत मृतका सपना मेघवाल (20) गुंती गांव की निवासी है।

मृतक छात्रा के भाई मोहित ने बताया कि उसकी बहन सपना शाम को बाजार में दुकान से दूध लेकर घर लौट रही थी। इस वक्त बिजली लगातार कड़क रही थी। सपना जैसे ही मकान के आंगन में लगे पेड़ के पास पहुंची तो बहुत तेज बिजली कड़की और बिजली सपना के ऊपर गिर गई।

जैसे ही बिजली गिरी वैसे ही उसके कान में खून निकल पड़ा और अचेत हो गई। ऐसी हालत देखकर परिजनों ने शोर मचाया। परिजन तुरंत उसे बहरोड़ के जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया। अलवर के राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉ आदर्श अग्रवाल ने बताया कि बिजली गिरने से सपना का ब्रेन डैमेज हो गया, जिसके कारण कानों से ब्लड आ गया।