बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में सोमवार को धर्म परिवर्तन के बाद भी शादी में असफल प्रेमी ने युवती की चाकू मार कर हत्या कर दी जबकि बाद में घटना से क्षुब्ध युवती के परिजनों ने प्रेमी की लाठियां से पीट कर उसकी भी हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार महावरा गांव निवासी जकरीन (23) और राहुल बाल्मीकि (27) के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें शादी के लिए धर्म रोड़ा बना था।
प्रेमिका को पाने की लालसा में राहुल ने कुछ दिन पहले अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया था और अपना नाम बदलकर मुर्शिद रखा था लेकिन परिजनों ने युवती की शादी दूसरी जगह कर कर दी थी। जिससे राहुल बहुत ही क्षुब्ध था। रविवार की शाम ज़करीन अपनी ससुराल से महाबरा गांव पहुंची थी।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। जहां दोनों के बीच में आपसी कुछ कहा सुनी हुई और युवक ने उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी। आक्रोश में महिला के परिजनों ने युवक की पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया और जिला अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई होगी।