विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), विशाखापत्तनम के अधिकारियों ने विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से 4.21 करोड़ रुपए मूल्य का 7.396 किलोग्राम सोना जब्त किया है।
डीआरआई की शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई विशाखापत्तनम के अधिकारियों ने गुरुवार को हावड़ा-चेन्नई मेल द्वारा कोलकाता से आए एक व्यक्ति और उसे लेने पहुंचे एक अन्य व्यक्ति को विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर रोका।
अधिकारियों ने यात्री के ट्रॉली बैग की अंदरूनी जेब से तस्करी कर लाई गई 7.396 किलोग्राम सोने की आठ छड़ें बरामद की गई, जिसकी कीमत 4.21 करोड़ रुपए आंकी गई हैं।
उन्होंने बताया कि सोना बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था और कोलकाता में उन्हें छड़ों में परिवर्तित किया गया था। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री से 1.32 करोड़ रुपए का सोना जब्त
राजस्व खुफिया निदेशालय हैदराबाद के अधिकारियों ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 1.32 करोड़ रुपए मूल्य का 2.314 किलोग्राम सोना जब्त किया है।
डीआरआई सूत्रों ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि डीआरआई हैदराबाद के अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर फलकनुमा एक्सप्रेस से कोलकाता से आए एक व्यक्ति को रोक कर उसकी जांच की। जांच में तस्करी की कुल 2.314 किलोग्राम (99.9 शुद्धता 24 कैरेट) सोने की छड़ें जब्त की गई, जिनकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि पकड़े गए व्यक्ति ने तस्करी का सोना कोलकाता से खरीदा था। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।