भोपाल में लिपिक के बैंक लॉकर से निकला 45 लाख का सोना

भोपाल। पिछले माह 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के लिपिक तारकचंद दास के बैंक लॉकर से आज 44 लाख 80 हजार रुपए के स्वर्ण आभूषण मिले।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार लिपिक तारकचंद दास के निवास पर छापे के दौरान बैंक ऑफ बड़ोदा की स्थानीय मालवीय नगर शाखा में संचालित लॉकर की चाबी भी मिली थी। आज इस लॉकर काे विधिवत खुलवाया गया। इस दौरान लॉकर से सोने के आभूषण मिले, जिनकी कीमत 44 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई

लिपिक ने लीज नवीनीकरण के मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी और वह 40 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद उसके ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान नगद राशि के अलावा चल और अचल संपत्ति में निवेश संबंधी अनेक दस्तावेज मिले थे। लोकायुक्त पुलिस की इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई चल रही है।