ईटानगर में पोक्सो एक्ट के तहत एक सरकारी अफसर अरेस्ट

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को पूर्वी कामेंग जिले से पोक्सो मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी, राज्य सरकार का एक अधिकारी (50) है, जो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं और पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की धारा के तहत दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तारी से बच रहा था।

महिला पुलिस थाना (डब्ल्यूपीएस), सेप्पा के प्रभारी अधिकारी (ओसी) के अनुरोध के बाद गिरफ्तारी की गई, जिसमें भगोड़े को पकड़ने में सहायता मांगी गई थी। ईटानगर के एसपी रोहित राजबीर सिंह ने कहा कि तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, डब्ल्यूपीएस ईटानगर की एक टीम बनाई गई और शुक्रवार को आरोपी को सफलतापूर्वक ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का नेतृत्व एसआई बामंग याकुम ने किया, जिसमें हेड कांस्टेबल लिखा ताल, कांस्टेबल एस पंगटोक, महिला कांस्टेबल जुन्नो सांगके और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेड कांस्टेबल पटेल निखिल और कांस्टेबल मादी वालप्पा शामिल थे। गहन तलाशी के बाद, वे आरोपी ईका रिमो (50) को पकड़ने में सफल रहे, जो पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा के फेंगचे रिमो गांव का निवासी है।

एसपी ने बताया कि ईटानगर में बिजली विभाग के ट्रांसमिशन, प्लानिंग और मॉनिटरिंग जोन में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उसे सेप्पा पुलिस को सौंप दिया गया है।