पाली/जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े रविवार को पाली स्थित रणकपुर पहुंचे जहां उन्होंने तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करके सबके मंगल की कामना की।
बागड़े ने अरावली पर्वतमाला के मध्य स्थित रणकपुर के भव्य जैन मंदिरों में उत्कीर्ण मूर्तियों, संगमरमर की नक्काशी और शिल्प सौंदर्य को देखते हुए कहा कि भारतीय शिल्पकला का यह अदभुत उदाहरण है। उन्होंने रणकपुर मंदिरों के कलात्मक खंभों, गुंबदों और मेहराबों पर नाजुक जालीदार काम, फूलों की आकृतियां देखकर शिल्पकारों के बारीक काम पर अचरज जताया।
राज्यपाल बागड़े ने कहा कि राजस्थान भक्ति, शक्ति और वास्तु शिल्प का अद्भुत कला का राज्य है।