गर्वंमेंट हाई स्कूल बलवंता में शिक्षण सप्ताह, बच्चों ने जाने सफलता के गुर

अजमेर/नसीराबाद। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवंता में शिक्षण सप्ताह के तहत गुरुवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रक्षाबंधन एवं अन्य कई फिल्मों में काम कर चुके तथा 40 से अधिक देशों में भारतीय संगीत का परचम फहराने वाले संगीतकार हुक्मीचंद प्रजापत ने बतौर मुख्यअतिथि पधार कर छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता पाने के गुर बताए।

उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। जो बचपन में मेहनत कर लेते हैं उन्हें जवानी एवं बुढ़ापे में परेशान नहीं होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र-छात्रा संगीत में रुचि रखता है साथ ही आगे बढ़ाना चाहता है तो वह उनका मार्गदर्शन को सदैव तैयार हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें संगीत के क्षेत्र में आगे बढाने का प्रयास भी करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकीय महाविद्यालय अजमेर के एसोसिएट प्रोफेसर नरेंद्र कुमार जवडा छात्रों को सफलता का राज कड़ी मेहनत को बताते हुए कहा कि विषय कोई भी हो वह विषय उतना महत्वपूर्ण नहीं होता है जितना व्यक्ति का जुनून महत्वपूर्ण होता है। यदि जुनून है तो संगीत या पेंटिंग जैसे विषय में भी अपार सफलता प्राप्त की जा सकती है। इनमें प्रतिमाह निजी व्यवसाय करते हुए भी करोड़ों रुपए की आमदनी की जा सकती है। विशेषज्ञ नहीं होने पर एमटेक, बीटेक, डॉक्टर का अध्ययन करने वाले भी बेरोजगारों की भीड़ में खड़े मिलते हैं।

उन्होंने स्वयं के परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद मेहनत मजदूरी करते हुए ओपन बोर्ड से पढ़ाई पूरी कर आज इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं। सभी छात्र-छात्राएं भी मेहनत और लगन से अपने इच्छित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार चौहान ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार 22 से 28 जुलाई तक शिक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुकेश मेघवंशी, राम अवतार जाट, अंजू कौशल, सुरजीत कौर, सरिता, सुभद्रा मीणा, पुष्पा शर्मा, गंगा कातिरिया मौजूद रहे।