नसीराबाद। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय में गुरुवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक समापन समारोह अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद सुरेश चंद्र जोशी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएम फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र आचार्य तथा समाजसेवी तारा प्रकाश जोशी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एडवोकेट आहूजा ने कहा कि ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता गांव की प्रतिभाओं को तराशने का सुअवसर साबित हुई है। इसका फायदा सभी विद्यार्थियों को उठाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में एक अच्छा इंसान बनने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने को प्रेरित किया। उन्होंने पंचायत स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तर पर विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक वाइस प्रिंसिपल अब्दुल रब मंसूरी ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के बारे में जानकारी दी। कार्यवाहक प्रिंसिपल लालाराम रेगर ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह (मोमेंटो ) भेंट कर अभिनन्दन व स्वागत किया।
शारीरिक शिक्षक धनसिंह राठौड़ ने विजयी प्रतिभागियों की जानकारी दी। विद्यालय में 378 खिलाड़ीयों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट आहूजा ने विद्यालय विकास के लिए 11 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग दिया। अध्यक्ष शिक्षाविद जोशी ने विद्यालय विकास के लिए 5 हजार रुपए सहयोग करने की घोषणा की। शैलू आचार्य, ने भी संबोधित किया। उप प्रधानाचार्य लालाराम रेगर द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रामदयाल रेगर, विनोद कुमार वर्मा, पारसमल वैष्णव, भागचंद रेगर, देवेंद्र कुमावत, रिंकू जाट, भागचंद, चंद्रावती तेजवानी, शशि कला, कल्पना शर्मा, एडवोकेट इजराइल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन (खेल प्रभारी) अब्दुल रब मंसूरी ने किया।