श्वेताम्बर जैन समाज छात्रावास की बेशकीमती का विवाद
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ में हाईवे स्थित बेशकीमती जमीन को लेकर भूमाफिया की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
रूपनगढ़ थानाक्षेत्र में रविवार को हाईवे स्थित जैन समाज की जमीन को हथियाने के लिए एक भू-माफिया गिरोह के लोगों ने गोलियां चलाकर आतंक फैला दिया। जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और बाजार बंद हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैंग से जुड़े भूमाफिया सदस्यों ने कार में बैठकर फायरिंग कर दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले रूपनगढ़ अस्पताल ले जाया गया। गम्भीर अवस्था देखते हुए दोनों को अजमेर रेफर किया गया लेकिन इनमें से एक अन्य की भी रास्ते में मौत हो गई। इस तरह अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मामले में दो की मौत होने की सूचना है।
रूपनगढ में जमीन विवाद में गोली लगने से घायल अजमेर के जेएलएन अस्पताल रैफर। मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है। वह स्थिति को नियंत्रित करने तथा आक्रोशित गांव वालों को शांत करने में लगी है। मौके पर उपाधीक्षक सत्यनारायण यादव तीन थानों की पुलिस के साथ मौजूद है और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई भी अजमेर में मौजूद राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद रूपनगढ़ के लिए रवाना हो गए।
अजमेर पुलिस अधीक्षक विश्नोई के निर्देश पर क्षेत्र में नाकाबंदी करा फायरिंग करने वाले भू-माफिया की तलाश तेज की गई है ताकि आमजन के गुस्से को शांत किया जा सके। बताया जा रहा है कि फसाद की जड़ श्वेताम्बर जैन समाज छात्रावास की बेशकीमती मौके की जमीन है। जिस पर भूमाफिया गेंग कब्जा करना चाहती है। पुलिस भू-माफिया गिरोह, फायरिंग करने वाले तथा मृतकों के विषय में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।