सूरत। गुजरात में सूरत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल को सोमवार को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। सूरत जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल को आज निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया है।
सूरत संसदीय क्षेत्र के चुनाव से पहले निर्दलीय सहित आठ उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म वापस लेने के बाद 24-सूरत संसदीय निर्वाचन विभाग के निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौरभ पारधी ने कलेक्टर कार्यालय में सामान्य पर्यवेक्षक दीपक आनंद की उपस्थिति में आज निर्विरोध विजेता मुकेशभाई दलाल को प्रमाण पत्र देकर विजेता घोषित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 53 की उपधारा (2) के तहत सूरत-24 लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम की आज घोषणा की है।
गुजरात में अब 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव
गुजरात में लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर एक साथ सात मई को होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब कुल 266 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एबी पटेल ने बताया कि 24-सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने से और अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय मिलकर आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद इस सीट से आज भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।
कुल 62 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने और जांच के बाद आज अंतिम सूची के अनुसार लोकसभा आम चुनाव के लिए अब कुल 266 उम्मीदवारों और विधानसभा उप-चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा। जिसमें 7-अहमदाबाद (पूर्व) लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवारों और 23-बारडोली लोकसभा सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा। जबकि 26-वीजापुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा आठ उम्मीदवारों और 136-वाघोडिया विधानसभा सीट पर सबसे कम दो उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 एवं पांच विधानसभा सीटों के उप-चुनाव के लिए 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक क्रमशः 433 उम्मीदवारों एवं 37 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे गये। 20 और 21 अप्रैल को सभी चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई नामांकन पत्रों की जांच के अंत में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 328 उम्मीदवारों और विधानसभा उप-चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। जांच के बाद स्वीकृत नामांकन पत्र वापसी का आज अंतिम दिन था।
राज्य में सभी लोकसभा सीटों और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सात मई को मतदान होगा। मतगणना चार जून को और छह जून को चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी।