ध्रुवी पटेल बनीं मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024

न्यूयार्कं। अमरीका की कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का ताज अपने नाम कर लिया है।

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है। इस ब्यूटी पेजेंट का फाइनल न्यूजर्सी के शहर एडिसन में ऑर्गेनाइज किया गया था। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क स्थित इंडिया फेस्टिवल कमेटी द्वारा किया जाता है। इस साल यह प्रतियोगिता अपनी 31वीं वर्षगांठ मना रही है। ध्रुवी पटेल इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 चुनी गई हैं।

मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 का ताज पहनने के बाद ध्रुवी पटेल ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना बहुत बड़ा सम्मान है। यह केवल ताज नहीं है बल्कि ये मेरी विरासत, मेरे वैल्यू और ग्लोबल स्तर पर बाकी लोगों को इंस्पायर करने का अवसर है।

बचपन से ही मुझे चमक-धमक और ग्लैमर की दुनिया बहुत पसंद थी, लेकिन स्कूल होने की वजह से मैंने इस फील्ड में उस वक्त कुछ भी नहीं किया, लेकिन अब मैंने अपने पैशन को पढ़ाई के साथ बैलेंस कर लिया है।

मेरे सबसे बड़े इंस्पिरेशन मेरे पापा हैं। उन्होंने हमेशा ही मेरे ऊपर भरोसा किया है और हमेशा सपोर्ट किया है। मेरी मां भी उनके साथ मिलकर मुझे मेरे लक्ष्य के लिए मोटिवेट करती रहती हैं उन्हीं की वजह से मुझे किसी स्टेज पर जाकर कॉन्फिडेंस आता है।