माउंट आबू। राजस्थान में पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू घूमने आए गुजरात के सैलानी की मारपीट करके हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गुजरात में बनासकांठा क्षेत्र के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि गत 15 जुलाई को गुजरात से आए मंगाभाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि वे परिवार के सात लोगों के साथ माउंट आबू घूमने आए थे। नक्की झील में नाव से घूमने के बाद वे वापस रवाना हुए तो सात घूम के पास उसके भांजे साहिल की वहां मौजूद दो लोगों से कहासुनी हो गई जिसके कुछ ही देर बाद तीन लोग मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे साहिल गंभीर रूप से घायल हाे गया। वे उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने गहन जांच पड़ताल की और सीसीटीवी की जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर ली। बाद में पुलिस दल गुजरात के बनासकांठा क्षेत्र पहुंचा जहां अलग स्थानों से त्रिवेन्द्र कुमार उर्फ टीवा, राहुल गरासिया, जयेश चौहान और मुकेश गरासिया को हिरासत में लिया गया। उन्हें माउंट आबू थाने लाया गया जहां पूछताछ में उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।