सामाजिक सरोकार में धन लगाने वाला व्यक्ति होता है महान : गुलाबचंद कटारिया

पाली। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को पाली में श्री गुरू पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान के नए भवन और भोजन कक्ष के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम में भामाशाह परिवार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कटारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए किया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता। धन कमाने से कोई इंसान महान नहीं बनता, बल्कि जो व्यक्ति सामाजिक सरोकार में धन लगाता है वह महान कहलाता है। उस इंसान के जाने के बाद भी लोग उनके किए गए कार्यों के लिए उसे याद करते है।

राठौड़ ने संस्थान के नए भवन और भोजन कक्ष का शिलान्यास में सहयोग करने वाले भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के कल्याण में भामाशाहों की बड़ी भूमिका है। ऐसे में समाजिक मंच पर भामाशाहों का सम्मान भी अवश्य होना चाहिए।

उन्होंने कटारिया को राजनीति के गुरू बताते हुए कहा कि आज के राजनेताओं को गुलाबचंद कटारिया से राजनीति सीखनी चाहिए। कटारियाजी का व्यक्तित्व किसी साधु से कम नहीं है। इनका आदर्श जीवन और आदर्श व्यवहार युवा पीढी के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख तथा अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।